सूर्य मंदिर परिसर में नहीं है सुलभ शौचालय, पेयजल व बिजली, परेशानी

झारखंड का सबसे प्रसिद्ध बुंडू प्रखंड के एदेलहातू गांव स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में पेयजल, सुलभ शौचालय व बिजली नहीं है.

By ANAND RAM MAHTO | October 8, 2025 5:06 PM

प्रतिनिधि, बुंडू.

झारखंड का सबसे प्रसिद्ध बुंडू प्रखंड के एदेलहातू गांव स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में पेयजल, सुलभ शौचालय व बिजली नहीं है. जिससे सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वर्ष 2019-20 के सत्र में जिला परिषद रांची की ओर से जल मीनार बनाया गया था. जो खराब होकर बेकार पड़ा हुआ है. पिछले तीन वर्षों से जलापूर्ति ठप है. रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 के किनारे होने के कारण लोगों का आगमन होता रहता है. वीआइपी के लिए विश्राम गृह भी नहीं है. साथ ही सूर्य मंदिर के प्रवेश द्वार से मंदिर पहुंच तक और परिक्रमा स्थल में भी बिजली की सुविधा नहीं है. जिससे शाम ढलते ही सैलानियों को मंदिर परिसर से जाना पड़ता है. सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से दिन में और रात में कोई व्यवस्था नहीं है. स्थानीय समाजसेवी और भूमि दाता के पुत्र राम दुर्लभ सिंह मुंडा प्रतिदिन सूर्य मंदिर आसपास में परिक्रमा कर सुरक्षा संभालते हैं. सैलानियों का हाल-चाल लेते रहते हैं. इसके अलावा संस्कृत बिहार के संयोजक प्रमोद कुमार, मंदिर के पुजारी व सफाई कर्मी मौजूद रहते हैं. महापर्व छठ आ रहा है. पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता फिलोस्फर मिंज कहते हैं कि सूर्य मंदिर परिसर में पेयजल की समस्या संज्ञान में नहीं थी. अब सूचना मिली है. अभियंता से जांच कर पुनर्निर्माण और खराब पड़े मशीन को चालू करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है