भारी बारिश से घर की दीवार गिरी, चार लोग घायल

प्रखंड के कसमार गांव में भारी बारिश के कारण सोमवार को मकान की दीवार गिरने से चार लोग घायल हो गये.

By SATISH SHARMA | August 11, 2025 7:30 PM

तोरपा. प्रखंड के कसमार गांव में भारी बारिश के कारण सोमवार को मकान की दीवार गिरने से चार लोग घायल हो गये. दीवार गिरने से रसोई में खाना बना रही महिला और उसके दो बच्चे गर्म पानी से झुलस गये. घायलों में पतरस हेमरोम (60), फुलमनी हेमरोम (30) तथा उसकी दो वर्ष की बेटी अश्विन तथा दस माह की बेटी असरिता शामिल हैं. जानकारी के अनुसार फुलमनी हेमरोम किचन में खाना बनाने के लिए चूल्हा पर पानी गर्म कर रही थी. इसी बीच अचानक दीवार चूल्हा के ऊपर गिर गया. जिससे गर्म पानी किचन में खाना बना रही फुलमनी तथा उसके बच्चों पर छिटक गया. दीवार गिरने से पतरस हेमरोम के पैर में चोट लगी है. सभी घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर प्रमुख रोहित सुरीन, बारकुली पंचायत की मुखिया प्रतिमा तिडु और समाजसेवी सुकरा मुंडा रेफरल अस्पताल पहुंच घायलों से मिले तथा हाल चाल जाना. इधर विधायक सुदीप गुड़िया ने सिविल सर्जन से बता कर घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया.

दीवार गिरने से बाल-बाल बचे लोग :

सोमवार को दो अलग-अलग घटना में घर की दीवार गिरने से घर के लोग बाल बाल बचे. मिली जानकारी के अनुसार पकना डांड टोली के फिलिप तोपनो का घर सोमवार को भारी बारिश के कारण गिर गया. जिस वक्त दीवार गिरी, उस वक्त घर लोग घर के बाहर थे. इसी प्रकार तोरपा हिल चौक निवासी भोला महतो का घर भी भारी बारिश के कारण गिर गया. घर लोग बाल-बाल बचे.

गर्म पानी की चपेट में आने से महिला झुलसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है