ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की
ग्रामीणों ने मंगलवार को मरचा मिशन से खरवाटोली भाया पौजे तीन किलोमीटर सड़क की श्रमदान से मरम्मत की.
तोरपा. प्रखंड की मरचा पंचायत के खरवाटोली के ग्रामीणों ने मंगलवार को मरचा मिशन से खरवाटोली भाया पौजे तीन किलोमीटर सड़क की श्रमदान से मरम्मत की. भारी बारिश के बाद कच्ची सड़क में कई जगह गड्ढे बन गये थे. जिसके कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानी हो रही थी. गांव तक चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाता था. बीमार व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों ने बैठक कर जर्जर सड़क को मरम्मत करने का निर्णय लिया तथा श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर चलने लायक बनाया. श्रमदान के मौके पर बिरसा तोपनो, प्रवीण तोपनो, कोमल तोपनो, अलबन तोपनो, अनिल तोपनो, जयकांत तोपनो, भीमा तोपनो, अशिशन तोपनो, नामलेन तोपनो, जीवन तोपनो, सेम लुगुन, पौलुस भेंगरा आदि सहित गांव के महिला पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
