रीमिक्स फॉल की वादियां है आकर्षण का केंद्र

खूंटी के दिरीगड़ी में स्थित रीमिक्स फॉल इन दिनों प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट बन गया है.

By CHANDAN KUMAR | December 26, 2025 7:19 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी के दिरीगड़ी में स्थित रीमिक्स फॉल इन दिनों प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट बन गया है. यहां दिसंबर से लेकर जनवरी के अंत तक प्रतिदिन सैकड़ों लोग घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं. यहां कांची नदी मनोरम वादियों से होकर गुजरते हुए सुंदर नदी का किनारा बनाती है. जो लोगों को खूब भाता है. पिकनिक मनाने और कुछ पल सुकून के साथ बिताने के लिए सैलानी यहां पहुंचते हैं. वहीं रीमिक्स फॉल आने के क्रम में दशम फॉल व्यू पाइंट भी आकर्षण का केंद्र हैं. यहां से आप दशम फॉल का नजारा ऊंचाई से देख सकते हैं. रास्ते में लटरजंग डैम भी कुछ समय गुजारने के लिए बेहद सुंदर स्थान है. रीमिक्स फॉल में आपको सुरक्षा का भी ख्याल रखना होता है. नदी के गहरे पानी में और पहाड़ी में जाने से परहेज करें. पूर्व में कई लोग डूबकर यहां अपनी जान गंवा चुके हैं.

कैसे आयें :

खूंटी से रीमिक्स फॉल मारंगहादा होकर या चुकरू मोड़ लतरजंग होकर पहुंच सकते हैं. खूंटी से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वहीं रांची से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रांची से यहां मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा चौक से होकर चुकरू मोड़ होते हुए पहुंच सकते हैं. रीमिक्स फॉल तक लगभग सभी प्रकार के वाहन से पहुंचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है