वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोहा
खूंटी स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को स्थानीय खूंटी क्लब में मनाया गया.
खूंटी. खूंटी स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को स्थानीय खूंटी क्लब में मनाया गया. इस अवसर पर समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीओ दीपेश कुमारी और बीडीओ ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उन्होंने अपनी प्रस्तुति से अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोबाइल के दुष्परिणाम, झांसी की रानी, शिव तांडव सहित अन्य विषयों पर नृत्य प्रस्तुत किया. समारोह को संबोधित करते हुये अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी ने बताया कि आज के दौर में माता-पिता अपने बच्चों के साथ घर में जरूर समय बितायें.बच्चों की समस्याओं को पहचाने और उनकी मदद करें. कहा कि एक बार उनका बचपन चला जाने के बाद दोबारा नहीं आएगा. उन्होंने खुद का उदाहरण बताते हुये कहा कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बाद भी माता-पिता ने उनका हौसला बनाये रखा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने कहा कि शिक्षा आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है. विपरीत परिस्थिति में भी शिक्षा जरूरी है. उन्होंने बताया कि वे बहुत ही विपरीत परस्थिति में भी अपना शिक्षा पूरा कर आज अधिकारी के रूप में खड़ी हुई. उन्होंने बेटों के बराबर बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित किया. स्कूल के निदेशक अजय कुमार ने विद्यालय के सफर पर प्रकाश डाला. कहा कि विद्यालय में बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ नैतिक, सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है. मौके पर समाजसेवी मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, राजकुमार गुप्ता, मनीष कुमार तिवारी, निशांत झा, नितेष गोप सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
