गरीब और मजदूरों के लिए समर्पित है योजना : भाजपा
(वीबी-जी राम जी) को लेकर गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस किया.
खूंटी. ग्रामीण भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी-जी राम जी) को लेकर गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना को विस्तार देने के लिए इस योजना का पूरा प्रारूप बनाया गया है. मनरेगा में सुधार और संशोधन के बाद इस अधिनियम को गरीब और मजदूरों को समर्पित किया गया है. मनरेगा में कई प्रकार से गड़बड़ियां होती थी. जॉब कार्ड में हेराफेरी कर घोटाला और घपला पर रोक लगाने, गरीब किसानों को लाभ दिलाने के लिए जीपीएस और बायोमेट्रिक से अटेडेंस को जोड़ा गया है. मनरेगा में 100 दिन का रोजगार मिलता था, जबकि जी राम जी में 125 दिन के रोजगार का लाभ मिलेगा. रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता, समय पर मजदूरी नहीं मिलने पर मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है. सभी योजनाएं ग्राम सभा से ली जायेंगी. उन्होंने कहा कि 12 वर्ष तक सरकार ने मनरेगा को चलाया. इस दौरान जो खामियां नजर आयी उसे दूर कर नयी योजना लायी गयी है. इसमें श्रम दिवस को दोगुना किया गया है. विपक्ष द्वारा सवाल उठाने को लेकर कहा कि विपक्ष का काम केवल प्रधानमंत्री के काम में टांग फंसाना रह गया है. खूंटी प्रभारी सत्यनारायण सिंह ने कहा कि जी राम जी पर विपक्षी कई प्रकार की भ्रांतियां फैला रहे हैं. यह गांव और गरीब के लिए बनायी गयी योजना है. पूर्व में मनरेगा में भ्रष्टाचार होता था. इसलिए भाजपा ने इस योजना को लागू किया है. कार्यक्रम का संचालन निखिल कंडुलना ने किया. मौके पर पूर्व विधायक कोचे मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद कुमार आदि उपस्थित थे.
स्लग ::: वीबी-जी रामजी पर भाजपा ने दी जानकारी, गिनाये लाभ
मनरेगा योजना को विस्तार देने के लिए इस योजना का पूरा प्रारूप बनाया गया : मनोज सिंहB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
