इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में खूंटी ने लगातार दो मैच जीते

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गुमला में आयोजित अंडर-23 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में खूंटी जिला की टीम ने लगातार दो मैच में जीत हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 6:16 PM

प्रतिनिधि, खूंटी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गुमला में आयोजित अंडर-23 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में खूंटी जिला की टीम ने लगातार दो मैच में जीत हासिल की है. पहले मैच में खूंटी ने दुमका को छह विकेट से पराजित किया. इसमें दुमका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 103 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. इसमें सर्वाधिक प्रीत सिंह ने 30 और आयुष कुमार ने 15 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में खूंटी की ओर से मीत जैन ने चार विकेट, हर्ष ज्ञानी ने तीन, सतीश मुंडा दो, आर्यन हुड्डा ने एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूंटी की टीम 12 ओवर पांच बॉल में चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिये. इसमें सर्वाधिक आर्यन हुड्डा ने 59 और बलराम नायक ने 23 रन की पारी खेली. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच मीत जैन को दिया गया. दूसरे मैच में खूंटी ने रामगढ़ को सात विकेट से पराजित किया. रामगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 117 रन बनायी. इसमें सर्वाधिक आदर्श गिरि ने 34, प्रभात कुमार ने 26, निशांत कुमार 15 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में खूंटी की ओर से सत्यम सिंह ने चार विकेट, मीत जैन ने तीन विकेट, हर्ष ज्ञानी ने दो, आर्यन हुड्डा ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूंटी जिला की टीम 15 ओवर दो बॉल में तीन विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिये. इसमें सर्वाधिक आर्यन हुड्डा ने 70, बलराम नायक ने 32 और मनीष कुमार ने 11 रन का योगदान दिया. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच आर्यन हुड्डा को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है