इस बरसात में तीसरी बार टूटा डोड़मा-गोविंदपुर पथ का डायवर्शन

प्रखंड के डोड़मा-गोविंदपुर रोड पथ पर छाता नदी पर बना डायवर्शन इस बरसात में तीसरी बार टूट गया.

By SATISH SHARMA | July 26, 2025 6:44 PM

तोरपा. प्रखंड के डोड़मा-गोविंदपुर रोड पथ पर छाता नदी पर बना डायवर्शन इस बरसात में तीसरी बार टूट गया. यहां पर आरसीडी द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल के बगल में आवागमन के लिए डायवर्शन बनाया गया है. शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश के कारण डायवर्शन टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है. डायवर्शन में जगह-जगह जगह गड्ढे बन गये हैं. जिससे आवागमन ठप हो गया है. इस बरसात में तीसरी बार डायवर्शन टूटा है. पहली बार 19 जून को डायवर्शन टूट कर बह गया था. दूसरी बार आठ जुलाई को डायवर्शन टूट गया था. बार-बार डायवर्शन के टूट जाने से लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.

लोगों को हो रही है परेशानी

डायवर्शन टूट जाने से इस पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है. लोगों को खास कर स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग जान जोखिम में डाल कर मोटरसाइकिल तथा साइकिल को ठेल कर पार कर रहे हैं. चार पहिया वाहन का आवागमन बंद हो गया है. बाला मोड़, कुदरी आदि जगह के लोगों को डोड़मा तक आने के लिए वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे लोगों को आठ से दस किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.

जल्द ठीक कर दिया जायेगा : अभियंता

आरसीडी के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर साह ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि अत्यधिक बारिश तथा पानी के तेज बहाव के कारण डायवर्शन टूट गया है. अत्यधिक बारिश के कारण पानी इस डायवर्शन के पांच से छह फीट ऊपर से बह रहा था. जिसके कारण डायवर्शन टूट गया है. इसे जल्द ठीक करा दिया जायेगा.

पहली बार 19 जून को व दूसरी बार आठ जुलाई को टूटा था डायवर्शन

अत्यधिक बारिश के कारण डायवर्शन डायवर्शन टूट गया : अभियंता

जान जोखिम में डाल कर बाइक- साइकिल पार करा रहे हैं लोगB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है