सीएम से मिल जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने दी बधाई

जिलाध्यक्ष ने सीएम को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.

By SATISH SHARMA | November 15, 2025 7:16 PM

खूंटी. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में कार्यक्रम समाप्ति के बाद वापस जाने के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हेलीपैड पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद से मिल कुशमक्षेम पूछा. जिलाध्यक्ष ने सीएम को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. सीएम ने भी झारखंड राज्य की स्थापना के 25वर्ष पूरे होने पर उन्हें बतौर आंदोलनकारी बधाई दी. उन्होंने जिलाध्यक्ष से जिले में संगठन का हाल चाल भी जाना. इस अवसर पर झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनूप लकड़ा, जिप सदस्य गुलशन सिंह मुंडा, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, जयदीप तोपनो, प्रदीप केशरी आदि कार्यकर्ता भी सीएम से मिले राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है