रक्तदान शिविर में दस यूनिट रक्त का संग्रहण

सदर अस्पताल के सहयोग से शहर के केएस गंगा हॉस्पिटल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 18, 2025 6:26 PM

खूंटी. सदर अस्पताल के सहयोग से शहर के केएस गंगा हॉस्पिटल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत अस्पताल के निदेशक डॉ एके अंजनी ने स्वयं रक्तदान कर किया. वहीं उन्होंने अस्पताल के अन्य कर्मियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने रक्तदान करने के फायदे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है. आपका एक यूनिट ब्लड लोगों की जिंदगी बचा सकती है. शिविर में एक महिला सहित कुल दस लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर सदर अस्पताल रक्त अधिकोष के सुशांत कुमार, काउंसलर निशांत झा, बिंदिया कुमारी, श्रुति कुमारी, रेनु कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है