पटेल बीएड कॉलेज व श्री राम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीच एमओयू
पटेल बीएड कॉलेज लोधमा और श्री राम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीच शनिवार को एमओयू किया गया.
कर्रा. शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पटेल बीएड कॉलेज लोधमा और श्री राम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीच शनिवार को एमओयू किया गया. एमओयू के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण, शैक्षणिक गतिविधियों, शोध कार्य, कार्यशालाओं और संगोष्ठियों के माध्यम से विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यावहारिक विकास को सशक्त बनाया जायेगा. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस एमओयू से दोनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवीन शिक्षण तकनीकों तथा व्यावहारिक अनुभव का लाभ मिलेगा. भविष्य में दोनों संस्थान संयुक्त रूप से विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. यह एमओयू क्षेत्र में शिक्षक शिक्षा को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है. मौके पर दोनों संस्थानों के प्राचार्य, प्राध्यापक और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
