टीबी मुक्त भारत अभियान की हुई शुरुआत

रेफरल अस्पताल तोरपा में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गयी.

By SATISH SHARMA | August 14, 2025 6:35 PM

तोरपा. रेफरल अस्पताल तोरपा में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गयी. बीडीओ नवीन चंद्र झा और रेफरल अस्पताल तोरपा के प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान के तहत पूरे प्रखंड में टीबी के संबंध में प्रचार-प्रसार, संदिग्ध टीबी रोगी की खोज, टीबी रोगी का उपचार, पोषण सहायता की जानकारी दी जायेगी. अभियान के दौरान प्रखंड के सभी असुरक्षित समूहों जैसे मधुमेह रोगी, एचआइवी रोगी, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, कारखानों व खदानों में काम करनेवाले लोगों, छात्रावास, स्कूल-कॉलेज को चिह्नित कर टीबी रोग की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है