मांगें पूरी नहीं होने पर टैंकर एसोसिएशन करेगा आंदोलन

खूंटी टैंकर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष टीका खान की अध्यक्षता में हुई.

By CHANDAN KUMAR | December 30, 2025 6:47 PM

खूंटी. खूंटी टैंकर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष टीका खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन प्रबंधन को हर हाल में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकता देनी होगी. सबसे पहले इंडियन ऑयल प्रबंधन स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की टैंकरों को अपने यहां ट्रांसपोर्टिंग की सुविधा दे. अभी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पटना प्रबंधन से दूरभाष पर बातचीत हुई, जिसमें प्रबंधन में 15 जनवरी तक का समय मांगा है और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक मांगों को नहीं मानने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. खूंटी टैंकर एसोसिएशन के महासचिव होरो पड़हा राजा प्रतिनिधि संजय होरो ने कहा कि सीएसआर के तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन स्थानीय युवाओं को स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण प्रदान करे. उन्होंने कहा कि टेंडर के माध्यम से बाहरी ट्रांसपोर्टर को जो प्राथमिकता दी जा रही है, उसे रद्द किया जाये. कार्यक्रम को सुनील कुमार तांती ने भी संबोधित किया. मौके पर चिराग जैन, सैयद एजाज अहमद, राष्ट्रीय मजदूर संघ लोजपा रांची जिला के जिला अध्यक्ष अनिल डेविड मिंज, सुनील कुमार तिवारी, पंकज यादव, उमेश भगत, अमरदीप, बीरू गोप, फैजु रहमान, इस्राफील, लियाकत हुसैन, नरेश कुमार, शादिक अली, सुरेश यादव, ओंकार यादव, शाहरुख मुजीब अंसारी, सरवर खान सहित काफी संख्या में ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है