सरकारी योजनाओं का उठायें लाभ
जिले में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया.
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया. अंतिम दिन खूंटी के बिरहू, कर्रा, मेहा और छाता, मुरहू के बिचना और कुंजला, अड़की के बोहंडा, मदहातू और कोचांग, तोरपा के तोरपा पूर्वी, तोरपा पश्चिमी, अम्मा व रनिया के बनई पंचायत में शिविर लगाया गया. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड संख्या 18 के सामुदायिक भवन टंगराटोली और वार्ड संख्या 19 के सामुदायिक भवन कमंता में शिविर लगाया गया. शहर के वार्ड संख्या 19 के सामुदायिक भवन कमंता में आयोजित शिविर का उपायुक्त आर रॉनिटा ने निरीक्षण किया. उन्होंने आम लोगों से संवाद किया. उन्हें योजनाओं की जानकारी दी और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को लोगों के आवेदन और समस्याओं के प्रति सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया. जिले में शिविर में जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भूमि मापी, दाखिल-खारिज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि जैसी सेवाएं प्रदान की गयी. वहीं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट निवारण किया गया. लंबित मामलों को समयबद्ध निष्पादन के लिए पंजीबद्ध किया गया. उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में आयोजित शिविर का प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.फ्लैग ::::::: सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पंचायतों में लगा शिविर, डीसी ने कहा
उपायुक्त आर रॉनिटा ने किया शिविर का निरीक्षणB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
