शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे विद्यार्थी

बिरसा कॉलेज खूंटी के नागपुरी विभाग के विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पूरा कर खूंटी लौटे.

By CHANDAN KUMAR | December 15, 2025 6:38 PM

खूंटी. बिरसा कॉलेज खूंटी के नागपुरी विभाग के विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पूरा कर खूंटी लौटे. भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने लुगुबुरु गुफा घंटाबाड़े, पारसनाथ तीर्थ स्थल, मधुबन के तलेटी तीर्थ स्थल और रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर का भ्रमण किया. विद्यार्थी लुगु बाबा, पारसनाथ, मधुबन और रजरप्पा तांत्रिक विद्यापीठ से जुडी कई ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक बातों से अवगत हुए. कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. सीके भगत ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्द्धन होता है. राजकुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए कॉलेज और विभाग हर तरह से अवसर प्रदान करता है. विभागाध्यक्ष डॉ. कोरनेलियुस मिंज ने कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर तरह से प्रयत्नशील है. शैक्षणिक भ्रमण में विभाग की सहायक अध्यापक डॉ. अंजु लता कुमारी और सुनीता टोप्पो सहित तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है