बुराई से दूर रहें व जीवन के महत्व को समझें : बिशप विनय

पांच दिवसीय पारिवारिक नवीनीकरण का किया गया आयोजन

By CHANDAN KUMAR | November 7, 2025 8:16 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

आरसी महागिरजाघर में पांच दिवसीय पॉपुलर मिशन के तहत पारिवारिक नवीनीकरण का समापन शुक्रवार को हुआ. अंतिम दिन बिशप विनय कंडुलना ने विशेष प्रवचन दिया. उन्होंने यीशु मसीह के संदेश को बताया और सभी को बेहतर जीवन जीने की राह दिखाया. उन्होंने कहा कि हम सब डालियों की तरह है. जितना यीशु मसीह से जुड़े रहेंगे, उतना ही वे फल देंगे. उन्होंने सभी को ईमानदारी और सहयोगी बनने की अपील की. कहा कि बुराई से दूर रहें और अपने जीवन के महत्व को समझें. दूसरों की मदद करें और सभी से मिलाप के साथ रहें. परिवार में सभी साथ मिलकर रहें. उन्होंने समाज को नशामुक्त और बुराई मुक्त बनाने की अपील की. फादर बिशु बेंजामिन आइंद ने बताया कि पारिवारिक नवीनीकरण का आयोजन खूंटी पल्ली में पहली बार हुआ है. पॉपुलर मिशन पारिवारिक नवीनीकरण की साधना है. साधना में सभी विश्वासियों ने बहुत अच्छा महसूस किया. उन्होंने बताया कि इसके वर्तमान निदेशक फादर सेबस्टियन हैं. कार्यक्रम में 12 पुरोहित छह ब्रदर और गायन दल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे. इसके बाद महागिरजाघर परिसर से जुलूस निकाला गया. जुलूस तोरपा रोड, दानी पथ, मुरहू-खूंटी पथ होते हुए भगत सिंह चौक से वापस तोरपा रोड होकर महागिरजाघर में जाकर संपन्न हुआ.

पांच दिवसीय पारिवारिक नवीनीकरण का किया गया आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है