कांग्रेस नेता के परिजनों से मिले प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी

कर्रा के गुयू गांव में रविवार को आदिवासी कांग्रेस के प्रखंड महासचिव सुमित तिग्गा का अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

By CHANDAN KUMAR | December 23, 2025 7:55 PM

कर्रा. कर्रा के गुयू गांव में रविवार को आदिवासी कांग्रेस के प्रखंड महासचिव सुमित तिग्गा का अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी भूपेंद्र मारावी, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, खूंटी जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, कर्रा प्रखंड अध्यक्ष अल्बर्ट तिग्गा ने सुमित तिग्गा के गांव जाकर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने सुमित तिग्गा की हत्या किये जाने पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया. झारखंड के सह प्रभारी भूपेंद्र मारावी ने आदिवासी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राज उरांव से बात कर उनके परिवार वालों से मिल कर हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में जिला कमेटी से लेकर प्रदेश कमेटी, केंद्रीय कमेटी सभी दिवंगत के परिवार के साथ खड़े हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि हमने एक युवा नेता को खो दिया है. जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है. उन्होंने दूरभाष से खूंटी एसपी मनीष टोप्पो, कर्रा थाना प्रभारी, कर्रा अंचल अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा. मौके पर प्रखंड आदिवासी कांग्रेस के जिला महासचिव सुचित सांगा, आदिवासी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष एलेक्सियूस परधिया, अनमोल होरो, मानुएल सांगा, बेर्नाड तिग्गा, भोला खान, उमेश कुमार, विनीता धान, हबील तिग्गा, संदीप सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है