हमें अनुशासन सिखाता है खेल : डीएफओ
खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई
प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएफओ दिलीप कुमार यादव ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय लिया. कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है. खेल भावना के साथ-साथ व्यक्ति का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. अगर आप जिस समय पढ़ाई कर रहे हैं तो उस समय पढ़ाई को 100 प्रतिशत दें और जिस समय आप खेल रहे हो तो उसे समय खेल पर 100 प्रतिशत दें. प्रतियोगिता का का उदघाटन मैच केसीए जूनियर और केसीए बीच खेला गया. जिसमें केसीए की टीम छह विकेट से मैच में विजयी हुई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए जूनियर की टीम 40 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक तरुण कुमार ने 39 रन, अंकित कुमार ने 37, मनीष कुमार साहू ने 31, रुद्राक्ष ने 27 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में केसीए की ओर से सतीश मुंडा, आलोक, राकेश ने दो-दो विकेट लिये. रोशन कुमार और अभिषेक सहदेव ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए की टीम 23 ओवर एक बॉल में चार विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिये. जिसमें सर्वाधिक मनीष कुमार ने नाबाद 114 रन बनाये. वहीं रूपेश लिंडा ने नाबाद 31 और दिलीप मुंडा 19 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में केसीए जूनियर की ओर से अभिषेक उरांव, भीम कुमार, तरुण कुमार और अंकित कुमार ने एक-एक विकेट लिये. प्लेयर ऑफ द मैच मनीष कुमार को दिया गया. इस अवसर पर खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा मोहन कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सहसचिव देवा हस्सा, जिला एसोसिएशन के सदस्य अरुण मिश्रा, सुधांशु चौधरी, सुमित पॉल लकड़ा, उमाकांत मुंडा, बिरसा भेंगरा, आकाश धान, राजा हस्सा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
