स्थापना दिवस …पंचायतों में हुई विशेष ग्राम सभा

मंगलवार को सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत विशेष ग्राम सभा और विशेष रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 11, 2025 7:12 PM

खूंटी. झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत विशेष ग्राम सभा और विशेष रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से की गयी. जिसमें मनरेगा मजदूर, मेट, बागवानी सखी, ग्रामीण और पंचायत कर्मी शामिल हुये. इसके बाद ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों को मनरेगा की विस्तृत जानकारी दी गयी. नए श्रमिकों का पंजीकरण, कार्य आवेदन तथा जॉब कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में मनरेगा में श्रम, पारदर्शिता और सामुदायिक विकास को लेकर शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर मनरेगा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेट, मनरेगा कर्मी समेत अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे.

हॉकी प्रतियोगिता 12 नवंबर से

राज्य स्थापना दिवस के 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्थानीय बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता की शुरुआत 12 नवंबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है