सोनेट एक टीम 143 रन से विजयी

अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सोनेट ए और वीर बिरसा क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया.

By CHANDAN KUMAR | November 14, 2025 5:46 PM

खूंटी.

खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सोनेट ए और वीर बिरसा क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया. जिसमें सोनेट ए की टीम 143 रन से विजयी हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट ए की टीम 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक ऋषि राज साहू ने 91 रन बनाये. वंश नायक ने 31, पीयूष यादव ने 20, मानस कुमार ने 20 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में वीर बिरसा की ओर से सुविंकित ने दो, मोहित, कारण, अंकुश और शशि ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर बिरसा क्रिकेट अकादमी की टीम 90 रन ही बना सकी. जिसमें सर्वाधिक अथर्व राज और सुविंकित ने 12-12 रन बनाये. करण 10 ने रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में सोनेट की ओर से अमन यादव, मोहित, दीपेश कुमार महतो ने दो-दो विकेट लिये. मानस और पवन ने एक-एक विकेट लिये. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच ऋषि राज साहू को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है