सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ा एक्शन! सदर थाना प्रभारी सस्पेंड, नये थानेदार ने संभाला मोर्चा

Soma Munda Murder Case: खूंटी के पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना प्रभारी मोहन कुमार को निलंबित कर दिया है. नए थाना प्रभारी अशोक सिंह ने पदभार संभालते ही हत्याकांड के खुलासे और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता बताया है.

By Sameer Oraon | January 10, 2026 3:58 PM

Soma Munda Murder Case, खूंटी, (चंदन कुमार): खूंटी के पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ा कदम उठाते हुए सदर थाना प्रभारी मोहन कुमार को सस्पेंड कर दिया है. उनकी जगह अशोक सिंह को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने साफ कर दिया है कि सोमा मुंडा हत्याकांड का खुलासा करना उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण का भी प्रयास किया जाएगा.

बुधवार की शाम कर दी गयी थी हत्या

ज्ञात हो कि बुधवार की शाम अपराधियों ने पड़हा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को खूंटी बंद कर दिया था. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसके विरोध में सड़क पर उतर आए थे. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इसके अलावा जिसके इलाके में घटना को अंजाम दिया गया उस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. हालांकि अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो सका है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का कहर, खूंटी में 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा पारा; जानें कब मिलेगी राहत

एसआईटी को 7 दिनों का दिया गया है अल्टीमेटम

सोमा मुंडा हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही एसपी और एसआइटी को अनुसंधान के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर समयबद्ध तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया. सात दिनों बाद आईजी मनोज कौशिक फिर से मामले की समीक्षा करेंगे. फिलहाल खूंटी के बाद से स्थिति सामान्य है. वह समय समय पर एसपी मनीष टोप्पो से मामले की जानकारी ले रहे हैं.

Also Read: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री पहुंचे प्रभात खबर, केंद्र के समक्ष रखे जाने वाले मुद्दों पर ली राय