सगे भाई-बहन शुक्रवार से लापता

तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा गांव निवासी रचना कुमारी और उसका भाई रुपेश महतो शुक्रवार से लापता हैं.

By CHANDAN KUMAR | December 21, 2025 6:10 PM

खूंटी.

तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा गांव निवासी रचना कुमारी और उसका भाई रुपेश महतो शुक्रवार से लापता हैं. इस संबंध में उनके पिता राजकुमार महतो ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि रचना बिरसा कॉलेज और रूपेश निर्मला स्कूल डोड़मा जाने की बात कहकर घर से निकले थे. इसके बाद वे वापस नहीं लौटे. दोनों भाई-बहन की खोजबीन सगे-संबंधी और गांव सहित आसपास के क्षेत्र में किया, परंतु कुछ पता नहीं चल सका. इसकी जानकारी मिलने पर तोरपा प्रखंड के उपप्रमुख संतोष कर ने परिजनों से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है