संत जोसेफ कॉलेज में सेमिनार

संत जोसेफ महाविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से ‘मुगल स्थापत्य’ और ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

By SATISH SHARMA | September 19, 2025 5:56 PM

तोरपा.

संत जोसेफ महाविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से ‘मुगल स्थापत्य’ और ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में विद्यार्थियों ने लेख प्रस्तुत किया तथा व्याख्यान दिये. इसमें रेणू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सोनिया कुमारी द्वितीय व किरण कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रिअल सुरीन, इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ रेमा रानी तिर्की, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष संदीप हेमरोम व वाणिज्य के विभागाध्यक्ष अशेष कुमार मिंज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है