एसडीपीओ ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, दिये दिशा-निर्देश

दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर की चर्चा

By SATISH SHARMA | October 11, 2025 6:24 PM

तोरपा. दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु शनिवार को तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रखंड के व्यवसायियों व दुकानदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि दुकानों को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखना सुनिश्चित करें. इसके लिए अपनी अपनी दुकानों में सीसीटीवी अवश्य लगायें. किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित थाना को सूचित करें. एसडीपीओ ने कहा कि आग से घटित घटना की आशंका को देखते हुए बाल्टी में बालू भर कर रखेगे, ताकि अप्रिय घटना न घट पाये. अग्निशामक विभाग का दूरभाष नंबर भी अपने पास रखे. संदिग्ध व्यक्ति पाये जाने पर उसकी सूचना संबंधित थाना को दें. किसी व्यक्तियों द्वारा जाली नोट का उपयोग करने पर संबंधित थाना को तुरंत सूचित करें, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा की पटाखा दुकान खुली जगह पर लगायें. बैठक में एसडीपीओ ने निर्देश दिया कि दुकानदार अपनी दुकान के सामने वाहन पार्किंग पर विशेष ध्यान देंगे, ताकि आवागमन करनेवाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. खरीदारों से अनावश्यक वाद-विवाद से बचने का भी प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि दुकान में अनावश्यक अवैध चीजों की बिक्री ना करें. बैठक में वाहिद खान, उत्पल जायसवाल, संजय प्रसाद, एमपी सिंह, नीरज साहु, तनवीर आलम, शाहाब आलम, शशि भूषण, नीरज जायसवाल आदि उपस्थित थे.

दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है