एसडीओ ने छात्रा को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल में अभियान की शुरुआत

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 10:15 PM

खूंटी

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्र में एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी स्कूल से की गयी. मुख्य अतिथि एसडीओ अनिकेत सचान और सिविल सर्जन डाॅ नागेश्वर मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर और विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिला कर अभियान शुरू किया. एसडीओ अनिकेत संचान ने कहा कि सभी बच्चों को हर हाल में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना है. उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता को इससे होनेवाले लाभों को बारे में बताने को कहा. वहीं घर में छूटे हुए भाई-बहनों को भी एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की. सिविल सर्जन डाॅ नागेश्वर मांझी ने कहा कि जिले में कुल 301259 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. छुटे हुए बच्चों को मॉप-अप दिवस के तहत 26 अप्रैल को गोली खिलायी जायेगी. उन्होंने कृमि से होनेवाली परेशानियों को बताया. मौके पर डीपीएम कानन बाला तिर्की, स्कूल के प्राचार्य मनोजेश्वर, डीडीएम श्वेता सिंह, प्रधान लिपिक सुनीता दास, डीएएम विकास सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आलोक बिहारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version