धान, माडुआ, शकरकंद आदि की पैदावार बढ़ाने पर शोध करें वैज्ञानिक : सांसद

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ पर केवीके तोरपा में किसानों के लिए कार्यक्रम

By SATISH SHARMA | October 11, 2025 6:19 PM

तोरपा. प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ के मौके पर शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा (खूंटी) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एनएएससी कॉम्प्लेक्स, नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, पल्सेज मिशन सहित अन्य महत्वपूर्ण कृषि योजनाओं का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र, खूंटी परिसर से किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद काली चरण मुंडा ने कहा कि खूंटी जिला की मिट्टी उर्वरा शक्ति से भरपूर है. यहां पेड़ पर भी पैसा उगता है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक धान, माडुआ, शकरकंद आदि की पैदावार कैसे बढ़े, इसको लेकर शोध करें. उन्होंने कहा कि किसानों को लाह उत्पादन का भी प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि किसान समृद्ध हों सकेंगे.

खेती में तकनीक को अपनाएं : विधायक

कार्यक्रम में विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि किसान खेती में तकनीक का इस्तेमाल कर पैदावार बढ़ायें. पैदावार बढ़ेगा तो किसान समृद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि किसान पारंपरिक खेती को ना छोड़े. उन्होंने कहा कि माडुआ बहुत गुणकारी है, इसकी खेती को बढ़ावा दें. उन्होंने कहा कि केवीके के वैज्ञानिक किसानों को तकनीकी मदद व प्रशिक्षण देकर कुशल बनायें. केवीके अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने प्रधानमंत्री धान्य योजना की जानकारी किसानों को दी. संचालन डॉ ओमप्रकाश खांटवा ने किया. इस अवसर पर सांसद व विधायक ने केवीके परिसर में लगायी गयी विभिन्न प्रजाति की फसल का अवलोकन किया. मौके पर मीर मुनीब रफीक, बृजराज शर्मा, प्रदीप कुमार,निखिल राज एम, किशोर पांडुरंग, राजन चौधरी,आशुतोष आदि उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ पर केवीके तोरपा में किसानों के लिए कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है