11099 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का आवेदन अनुमोदित

उपायुक्त आर रॉनिटा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर अनुमोदन और अनुश्रवण समिति की बैठक की.

By CHANDAN KUMAR | November 18, 2025 7:01 PM

खूंटी. उपायुक्त आर रॉनिटा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर अनुमोदन और अनुश्रवण समिति की बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने सत्र 2025-26 के लिए पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति लाभान्वित किये जाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कुल 11099 विद्यार्थियों के नये आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त हुआ है. इन आवेदनों को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा भौतिक सत्यापन उपरांत अनुमोदित किया गया है. जिसके आलोक में समिति ने सभी प्राप्त आवेदनों को अनुमोदित किया. पूर्व में समिति द्वारा 14298 विद्यार्थियों के आवेदनों को भी अनुमोदित किया गया है. जिले में अब तक कुल 25397 विद्यार्थियों के आवेदनों को अनुमोदित किया जा चुका है. जिन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है. बैठक में उपायुक्त ने सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि शीघ्र उनके बैंक खातों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया. कहा कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से करें और समय पर पूरा करें. बैठक में परियोजना निदेशक (आइटीडीए) आलोक शिकारी कच्छप, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुमोदन और अनुश्रवण समिति की बैठक

सत्र 2025-26 के लिए पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिये जाने पर चर्चा B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है