सरकार का लक्ष्य हर व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना है : जुबैर अहमद

खूंटी के गुटजोरा पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

By CHANDAN KUMAR | November 27, 2025 6:12 PM

खूंटी. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को खूंटी की गुटजोरा पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद मुख्य रूप से उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने शिविर में लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. वहीं ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना. उनकी सहायता की. वहीं लोगों को योजनाओं के संबंध में जागरूक किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का लक्ष्य हर तबके के लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है. मौके पर मुख्य रूप से सुशील पाहन, शंकर सिंह मुंडा, मांगू होरो, कमलेश महतो, विमल पहान, समीर खलखो, कुणाल मांझी, देवा पहान, राम होरो, जीदन सोय, सिरिल हस्सा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है