सफाइकर्मी व किसानों को सम्मानित किया गया
कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी द्वारा विगत 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
तोरपा. कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी द्वारा विगत 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत केवीके खूंटी द्वारा तोरपा बाजार में मानव शृंखला बनायी गयी और रैली निकाली गयी. केंद्र में आसपास के ग्रामीणों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने सफाई कर्मियों एवं किसानों की सराहना की. अध्यक्ष ने 41 सफाई कर्मियों को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आदमी का यह दायित्व है कि वह प्रतिदिन एक घंटा सफाई के लिए दे. डॉ निखिल राज ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने आप से होकर घर में और समूह की ओर जाना चाहिए. डॉक्टर किशोर गव्हाणे ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी. डॉ प्रदीप कुमार ने फसलों के अपशिष्टों को खाद बना कर पुनः खेत में उपयोग करने की बात कही. डॉ मीर मुनीब रफीक ने पशुओं के पास साफ सफाई एवं कीटनाशक की उपयोगिता के बारे में बताया. डॉ बृजराज शर्मा ने आग्रह किया कि बाहर से जो भी सामान उपयोग में लेते हैं, उससे निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ को डस्टबिन में ही गिरायें आशुतोष प्रभात के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. प्रतिभागियों को फलदार वृक्षों का पौधा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
