धार्मिक उत्सव 31 को मनायेंगे

भगत सिंह चौक के बजरंगबली मंदिर परिसर में धार्मिक उत्सव का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 28, 2025 6:14 PM

खूंटी. अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर 31 दिसंबर को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भगत सिंह चौक के तत्वावधान में स्थानीय भगत सिंह चौक के बजरंगबली मंदिर परिसर में धार्मिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूरे दिन भक्तिमय कार्यक्रमों की शृंखला चलायी जायेगी. जिसमें सुबह आठ बजे पूजा, दस बजे सामूहिक सुंदरकांड का पाठ, दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक दीप महायज्ञ, शाम छह बजे महाआरती और इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के उपरांत भंडारा और महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. समिति ने शहर के लोगों से परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है