थाना परिसर में एसआइएस का भर्ती कैंप आज से

एसआइएस लिमिटेड के द्वारा जिले में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जा रहा है.

By CHANDAN KUMAR | November 18, 2025 6:32 PM

खूंटी. एसआइएस लिमिटेड के द्वारा जिले में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 19 नवंबर से की गयी है. शिविर सभी थाना परिसर में लगाया जा रहा है. शिविर के माध्यम से कुल 775 पदों में युवाओं की भर्ती की जायेगी. चयनित युवाओं को विभिन्न स्थानों में रोजगार प्रदान किया जायेगा. एसआइएस के सतीश कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती कैंप में 10वीं पास प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. इसके तहत 19 नवंबर को मुरहू, 20 नवंबर को रनिया, 21 नवंबर को तोरपा, 22 नवंबर को सायको, 23 नवंबर को मारंगहादा, 26 नवंबर को तपकरा, 27 नवंबर को जरियागढ़, 28 नवंबर को खूंटी थाना परिसर में भर्ती कैंप लगाया जायेगा. कैंप सुबह दसे बजे से लेकर दोपहर के बाद साढ़े तीन बजे तक रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है