विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By SATISH SHARMA | October 18, 2025 6:58 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

विद्या विहार स्कूल :

विद्या विहार पब्लिक स्कूल तोरपा में शनिवार को “एकता में विविधता”, “ऑपरेशन सिंदूर” तथा “प्रदूषण का हिस्सा मत बनो, समाधान का हिस्सा बनो” जैसी थीम पर रंगोली प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. उन्होंने रंगोली के माध्यम से अपनी रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति तथा कलात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता, आर्थिक समृद्धि और सामाजिक एकता के संदेश को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता, थीम की प्रासंगिकता और सौंदर्य के आधार पर परिणाम घोषित किये. प्रतियोगिता में बड विंग से यूकेजी ए, फ्लावर विंग से कक्षा दो और फ्रैग्रेंस विंग से कक्षा छह के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रधानाध्यापिका नूरजहां तोपनो ने विजेताओं को बधाई दी.

एनडी ग्रोवर स्कूल :

महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. निर्णायक के रूप में मौसम विज्ञानी डॉ राजन चौधरी और दीपक तिग्गा उपस्थित थे. विद्यार्थियों को तीन समूहों में बांटकर अलग-अलग विषय दिये गये. समूह ए को कलात्मक रंगोली, समूह बी को झारखंड की सभ्यता और समूह सी को महिला सशक्तिकरण विषय पर रंगोली बनाने को कहा गया. प्रतियोगिता में समूह ए से कक्षा एक ए समूह बी’ से कक्षा पांच और समूह सी से कक्षा दस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के सचिव बलराम यादव, प्रधानाचार्य ज्ञान हंस ओझा ने विजेताओं को बधाई दी. आयोजन को सफल बनाने में अनंत कुमार नंद, दीपक केसरी, उषा हंस ओझा, हर्षित केरकेट्टा, डेविड टोपनो और मुनमुन कुमारी सहित विद्यालय परिवार ने सहयोग किया.

तपकारा में रंगोली उत्सव :

द सन ग्लोबल बीसी स्कूल तपकारा में रंगोली उत्सव मनाया गया. बच्चों ने रंगोली बनाकर सामाजिक समरसता एवं सौहार्द का संदेश दिया. निदेशक प्रदीप गुप्ता ने सभी को दीपावली की बधाई दी. कहा कि रंगोली घर में सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक माना गया है, यह हमारे जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार करती है. इस अवसर पर प्राचार्य अनिता गुप्ता, बंधन गुड़िया, सेबेयान कंडुलना, इला खलखो, अनिता हेमरोम, ज्योति आइंद, एनी गुड़िया व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है