विद्यार्थियों के बीच रंगोली व क्विज प्रतियोगिता आयोजित
जनजातीय गौरव दिवस और संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का समापन हुआ.
कर्रा. कर्रा के पटेल बीएड कॉलेज में गुरुवार को जनजातीय गौरव दिवस और संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच रंगोली और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीडीओ स्मिता नगेशिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों को समझते हुए अपनी कमियों को दूर करने की अपील की. कहा कि शिक्षा को लोगों के जीवन निर्माण का आधार बनायें. मौके पर दूरदर्शन के सहायक निदेशक दिवाकर कुमार, कॉलेज की प्राचार्या, सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे.
जनजातीय गौरव दिवस और संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
