23 मई को तोरपा आये थे रामदास सोरेन
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे, पर वे तोरपा के लोगों के दिलों में विशेष जगह बना गये.
शिक्षा मंत्री ने तोरपा को दी थी बड़ी सौगात तोरपा. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे, पर वे तोरपा के लोगों के दिलों में विशेष जगह बना गये. रामदास सोरेन इसी वर्ष 23 मई को तोरपा आये थे. उन्होंने तोरपा प्रखंड के जिबिलोंग में झारखंड आवासीय विद्यालय के भवन का शिलान्यास किया था. भवन के निर्माण की मांग वर्षो से की जा रही थी. स्थानीय विधायक सुदीप गुड़िया ने इस मामले को रामदास सोरेन के संज्ञान में दिया, उसके बाद मंत्री ने तत्काल इसकी स्वीकृति देकर भवन निर्माण की आधारशिला रखी. भवन नहीं रहने से यहां की बालिकाएं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कर्रा में पढ़ाई करती थी. उनके निधन पर विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी आदि नें शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
