बुंडू बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बने रामचरण महतो, शिव शंकर सचिव चुने गये

बुंडू अनुमंडल कार्यालय स्थित बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

By ANAND RAM MAHTO | August 11, 2025 7:59 PM

बूंडू. बुंडू अनुमंडल कार्यालय स्थित बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सत्र 2025-2027 के लिए हुए चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उत्साहपूर्वक मतदान किया. देर शाम घोषित परिणाम के मुताबिक अध्यक्ष राम चरण महतो, उपाध्यक्ष आनंद राम महतो (निर्विरोध), सचिव शिव शंकर महतो, संयुक्त सचिव संजय कुमार पांडे (निर्विरोध), व कोषाध्यक्ष अनूप कुमार जायसवाल चुने गये. इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में परमेश्वर महतो, अमूल्य कुमार दास. राजेंद्र महतो, जमुना प्रसाद, राजनाथ महतो का निर्वाचन निर्विरोध हुआ. चुनाव की पूरी प्रक्रिया झारखंड बार काउंसिल के पर्यवेक्षक संजय कुमार विद्रोही की देखरेख में की गयी. मतदान के बाद रिटर्निंग ऑफिसर रितेश कुमार जायसवाल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विशेश्वर प्रसाद और वासुदेव प्रमाणिक की देखरेख में मतगणना की गयी. देर शाम चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. समर्थकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाओं से स्वागत कर बधाई दी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया. पूरे दिन बार एसोसिएशन परिसर में गहमागहमी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है