किसानों से पारदर्शी तरीके से धान का क्रय करें
खूंटी प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक हुई.
खूंटी.
खूंटी प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक हुई. जिसमें बीडीओ ने अधिक-से-अधिक किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान का विक्रय करने की अपील की. उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया है. किसान इसका लाभ उठायें. एक किसान अधिकतम 200 क्विंटल धान की बिक्री केंद्र में कर सकता है. उन्हें राशि का भुगतान अधिकतम सात दिनों के अंदर किया जायेगा. बीडीओ ने खूंटी, सिलादोन और मुरही लैम्पस को किसानों को अधिक-से-अधिक जागरूक करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. किसानों से पारदर्शी तरीके से धान का क्रय करें और उन्हें समय पर राशि का भुगतान करें. मौके पर अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
