जिलाध्यक्ष ने पूजा समिति के पदधारियों को किया सम्मानित

झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने विजयादशमी गुरुवार की रात को नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के पदधारियों को सम्मानित किया.

By SATISH SHARMA | October 3, 2025 6:39 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष तथा झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने विजयादशमी गुरुवार की रात को नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के पदधारियों को सम्मानित किया. पूजा समिति के संरक्षक विधायक सुदीप गुड़िया, अध्यक्ष नितेश केशरी सहित सभी संरक्षक व पदधारियों को जिलाध्यक्ष ने चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने सभी को दशहरा की बधाई दी. इस अवसर पर पूजा समिति ने विधायक सुदीप गुड़िया व जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

लोगों को जोड़ता है त्योहार : विधायक

विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि पर्व-त्योहार समाज को जोड़ता है तथा आपसी सौहार्द को बढ़ाता है. उन्होंने सभी को दशहरा की शुभकामनायें दी तथा कामना की कि माता रानी की कृपा हम सब पर बनी रहे.

माता के भजन पर रात भर झूमे श्रोता :

नवयुवक दुर्गा पूजा समिति ने गुरुवार की रात में माता का जगराता कराया. जिसमें रामगढ़, बनारस आदि जगहों से आये गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर रात भर सबको झूमाया. उन्होंने भोजपुरी, नागपुरी भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर तपकारा थाना प्रभारी नितेश गुप्ता, विजय पाढ़ी, चंद्रशेखर गुप्ता, भारती केशरी, नीरज पाढ़ी, ओमप्रकाश चौधरी, मोनू चौधरी, बसंत परवार, अजय गुप्ता, नितिन चौधरी, राहुल मोहन, दीपक चौधरी, उमेश भगत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है