ई-कल्याण छात्रवृत्ति के भुगतान की मांग को लेकर निकला विरोध मार्च
विरोध मार्च की शुरुआत बिरसा कॉलेज से हुई.
खूंटी. झारखंड में पिछले दो वर्षों से विद्यार्थियों का ई-कल्याण छात्रवृत्ति का भुगतान लंबित रहने के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी के बैनर तले विद्यार्थियों ने विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च की शुरुआत बिरसा कॉलेज से हुई. जो भगत सिंह चौक, नेताजी चौक होते हुये डाक बंगला रोड तक गयी. विरोध मार्च बिरसा कॉलेज सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुये. विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश टुटी ने कहा कि यह आंदोलन केवल छात्रवृत्ति की राशि का नहीं, बल्कि झारखंड के विद्यार्थियों के भविष्य और आत्मसम्मान का आंदोलन है. राज्य सरकार को यह समझना होगा कि छात्रवृत्ति कोई उपकार नहीं, बल्कि संविधान से मिला अधिकार है. दो वर्षों से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित रखना घोर अन्याय है. अगर सरकार ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाये, तो यह आंदोलन पूरे राज्य स्तर पर और तेज किया जायेगा. जिला संयोजक पवन कुमार ने कहा छात्र नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह केंद्र-राज्य के वित्तीय विवाद से ऊपर उठ कर पहले अपने राज्य के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराए. विद्यार्थियों को कार्यकारिणी सदस्य हीरांजलि हेमरोम सहित अन्य ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
