वार्षिक अधिवेशन में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम

कर्रा के लोधम स्थित चाणक्य डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 20, 2025 8:00 PM

कर्रा. कर्रा के लोधम स्थित चाणक्य डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सत्यनारायण चौधरी, बीपीओ मनमोहन साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने कई तरह के गीत और नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि बच्चे मिट्टी के समान हैं. उन्हें जिस सांचे में ढालना चाहते हैं हम ढाल सकते हैं. उन्हें अच्छे संस्कार दें. बीपीओ मनमोहन साहू ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं. बचपन से जो अच्छे संस्कार मिलेगा वहीं आगे चलकर अपना भाग्य गढ़ेगा. लोधमा टीओपी प्रभारी निशा कुमारी ने कहा कि विद्यालय की पढ़ाई के साथ घरों में अभिभावकों को भी पढ़ाई के प्रति सचेत होना होगा तभी बच्चे आगे बढ़ पाएंगे. मुखिया मंजुला उरांव ने कहा कि नामांकन के बाद रोज विद्यालय आना है. कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अयोध्या केसरी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है