विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

मेरा युवा भारत द्वारा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को निर्मला हाई स्कूल डोड़मा में किया गया.

By SATISH SHARMA | December 9, 2025 7:32 PM

तोरपा.

मेरा युवा भारत द्वारा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को निर्मला हाई स्कूल डोड़मा में किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन यूथ अध्यक्ष राखी कुमारी, जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया तथा उपप्रमुख संतोष ने संयुकत रूप से किया. प्रतियोगिता में फुटबॉल तथा कबड्डी में मुरहू की टीम विजेता बनी. इसके अलावा 400 मीटर दौड़ में भुवनेश्वर केरकेट्टा प्रथम, एतवा महतो द्वितीय तथा सुलेमान भेंगरा तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर में नेहा भेंगरा प्रथम, जॉयनी भेंगरा द्वितीय तथा अंजलि कुमारी तृतीय स्थान पर रही. हाई जंप में आर्यन नायक प्रथम, अंशुल गुड़िया द्वितीय तथा जॉनसन बाजराय तृतीय स्थान पर रहे. लांग जंप में दुलारी होरो प्रथम, अंजलि कुमारी द्वितीय तथा अनुषा गुड़िया तृतीय स्थान पर रही. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर फादर हेरमन, फादर अनिल, संजय मांझी, दीपक महतो, गोडवीन तोपनो, लक्ष्मण गुड़िया, उर्मिला होरो, ग्रेस तिरु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है