ग्रामीणों की मांग पर सड़क के लिए निजी जमीन छोड़ी

जनता के हित को देखते हुए जमीन दाताओं ने अस्थाई रूप से सड़क सेवा के लिए जमीन छोड़ दी.

By ANAND RAM MAHTO | September 22, 2025 6:28 PM

बुंडू. बुंडू प्रखंड स्थित गांव खुदीमदुकाम और आसपास के ग्रामीण के लिए जनता के हित को देखते हुए जमीन दाताओं ने अस्थाई रूप से सड़क सेवा के लिए जमीन छोड़ दी. ज्ञात हो कि सरकारी सड़क नहीं होने के कारण पिछले पांच दशकों से ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों हो रही थी. एंबुलेंस स्कूल वाहन एवं बड़ी गाड़ियां आर पार नहीं हो पाती थी. रविवार को ग्रामीणों की मांग पर जमीन दाता नंदकिशोर महतो, यादव महतो, सनातन महतो (कर्ण) और ग्रामीणों के बीच समझौता हुआ. रेलाडीह मुखिया सिद्धार्थ मुंडा की उपस्थिति में अस्थाई रूप से वर्तमान समय के लिए सड़क आवागमन के लिए जमीन छोड़ दी. इस मौके पर ग्रामीणों ने मिलजुल कर सोमवार को सड़क बनायी. इस समझौते के कार्यक्रम और श्रमदान से सड़क बनाने में पूर्व वार्ड पार्षद मनोरंजन महतो, मुकेश कुमार महतो, अक्षय कुमार महतो, खुदीराम, केशव, जयपाल, सुरेश, दीपक, अखिलेश, आदि का भी भरपूर सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है