महापर्व छठ को लेकर सूर्य मंदिर में तैयारी शुरू
महापर्व छठ को लेकर बुंडू नगर और आसपास में छठ घाटों की सफाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
बुंडू. महापर्व छठ को लेकर बुंडू नगर और आसपास में छठ घाटों की सफाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुंडू अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर बुंडू नगर पंचायत और समाजसेवी संगठनों ने सहयोग के लिए आगे आयी है. बुंडू बड़ा तालाब, रानी चुआं, खुड़िया तालाब, मैनेजर तालाब, काची नदी तट, इत्यादि स्थानों पर नगर पंचायत प्रशासक छठ घाटों साफ सफाई में जुटा है. अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू किस्टो कुमार बेसरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है, इधर प्रखंड स्थित टाटा-रांची मार्ग स्थित सूर्य मंदिर में छठ पर्व को लेकर संस्कृति विहार परिवार एवं मंदिर समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. सूर्य मंदिर के पुजारी सत्यनारायण पाठक ने बताया भगवान राम ने वनवास के दौरान यहां रुककर सूर्य भगवान की उपासना की थी. इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1991 को संस्कृति विहार द्वारा की गई है.मंदिर की स्थापना ने जमींदार प्रधान सिंह मुंडा से 11 एकड़ जमीन दान में लेकर मंदिर निर्माण की गई है.10 जुलाई 1994 को प्राण प्रतिष्ठा हुई है. यह छठ व्रतियों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है यहां झारखंड, बिहार, बंगाल से सैकड़ों छठवर्ती सूर्य अर्घ देने आते हैं. विहार समिति द्वारा छठवृत्तियों के लिए रात्रि में विश्राम एवं लंगर की भी व्यवस्था की गयी है. सूर्य मंदिर के पीछे सूर्य सरोवर में छठव्रति उगते हुए सूर्य को अर्घ देंगे. जिसे साफ सफाई की जा रही है. भूमि दाता समाजसेवी राम दुर्लभ सिंह मुंडा छठ महापर्व में आने वाले लोगों के स्वागत में अपने टीम के साथ खड़े रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
