PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप ने जमीन में गाड़ रखी थी अपनी जिप्सी, 9 साल बाद पुलिस ने किया बरामद

खूंटी जिले के रनिया में पुलिस ने जमीन के अंदर से दिनेश गोप की जिप्सी बरामद की है, जिसे लगभग आठ-नौ साल पहले जंगल क्षेत्र में जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छुपाया गया था. दिनेश गोप ने उस जिप्सी को लातेहार से मंगाया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 31, 2023 5:17 PM

खूंटी, चंदन सिंह. खूंटी जिले के रनिया में पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खिलाफ एक और सफलता पाई है. पुलिस ने जमीन के अंदर से दिनेश गोप की जिप्सी बरामद की है, जिसे लगभग आठ-नौ साल पहले गरई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल के सामने जंगल क्षेत्र में जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छुपाया गया था.

इसी जिप्सी से हथियारबंद दस्ता के साथ घूमता था दिनेश गोप

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए खुदाई कर जिप्सी को बाहर निकाला है. जिप्सी की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. पुलिस के अनुसार इसी जिप्सी में दिनेश गोप अपने हथियारबंद दस्ता के साथ घूमता था. जिप्सी को दिनेश गोप ने लातेहार से मंगाया था.

दिनेश गोप के गड़े-छुपे हथियार और अन्य सामान बरामद करने में लगी पुलिस

बता दें कि पीएलएफआई के गड़े-छुपे हथियार और अन्य साजो सामान पुलिस लगातार बरामद कर रही है. भारी संख्या में गोली और हथियार बरामद करने के बाद बुधवार को पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप लगभग 8-9 साल पुराने वीआईपी जिप्सी कार को बरामद की है. पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर जिप्सी को बाहर निकाला. इसकी जानकारी मिलने के बाद खूंटी एसपी अमन कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जिप्सी को देखा और अधिकारियों से बात की.

क्या कहते हैं खूंटी एसपी

इस संबंध में खूंटी एसपी अमन कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्कूल के समीप छुपाकर रखे कार को बरामद किया गया. उसे बाहर निकालने के लिए झारखंड जगुवार और बम निरोधक दस्ता की टीम का सहयोग लिया गया. एसपी ने कहा कि वाहन की जांच के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

अभियान में ये रहे शामिल

इस अभियान में तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाष तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जेजे प्रभारी अनिल कच्छप, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, पुअनि संदीप कुमार, निषांत केरकेटटा, सअनि अलित सागर केरकेट्टा, सिमोन मुर्मू, जेजे एजी आठ, बीडीडीएस- 2, सैट 120, जैप 8 और जिला बल के सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर 15-15 किलो के दो केन बम बरामद, गिरफ्तारी के बाद से लगातार पूछताछ जारी

Next Article

Exit mobile version