सैलानियों से गुलजार रहेंगे प्रखंड के पिकनिक स्पॉट

नववर्ष पर गुरुवार को प्रखंड के पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहेंगे.

By SATISH SHARMA | December 31, 2025 6:26 PM

तोरपा. नववर्ष पर गुरुवार को प्रखंड के पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहेंगे. प्रखंड में पेरवां घाघ, पाण्डुपुरिंग, चंचला घाघ सातधारा, कारो संगम आदि प्रमुख पिकनिक स्पॉट हैं, जहां प्रतिवर्ष नये साल का जश्न मनाने सैलानी आते हैं. इस वर्ष भी इन पिकनिक स्पॉट भारी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है.

सुरक्षा की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था :

पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने बताया कि सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा बालों की तैनाती की गयी है. पिकनिक के कारण ट्रैफिक पर बढ़नेवाले दबाव से निपटने के लिए चौक चौराहों पर पुलिस तौनात रहेंगे.

मंदिरों में होगी भीड़ :

नववर्ष पर प्रखंड के मंदिरों में भी भीड़ रहने की संभावना है. सुबह में लोग सोनपुर गढ़ स्थित माता नकटी देवी, महावीर मंदिर तोरपा आदि मंदिरों में पूजा करने लोग पहुंचेगे.

सावधानी बरतें :

पिकनिक मनाने के लिए आनेवाले श्रद्धालु सावधानी बरतें. पेरवां घाघ तथा पाण्डुपुरिंग जानेवाला रास्ता जर्जर है, इस रास्ते पर वाहन सावधानी से चलायें. यहां तक पहुंचने के रास्ते में कालेट नाला पर स्थित पुल संकरा है. पुल पर सावधानी से वाहन चलायें. इसके अलावा पेरवांघाघ तथा पाण्डुपुरिंग में जलप्रपात के पास सेल्फी लेने में सावधानी बरते. यहां चट्टान से पैर फिसलने का डर है. नदी में कई जगह पर गहराई है. नहाते वक्त गहरे पानी में ना जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है