दुर्गा पूजा को लेकर तोरपा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को तोरपा थाना में हुई.
तोरपा. दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को तोरपा थाना में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने हेतु विचार विमर्श किया गया. बैठक में पूजा पंडाल के प्रतिनिधियों से पंडाल परिसर में वॉलंटियर की तैनाती करने तथा उन्हें बैच या अन्य पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. पूजा समिति के सदस्यों ने विसर्जन तालाब की साफ-सफाई की मांग की. समिति के सदस्यों ने विसर्जन के दौरान विसर्जन मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन रोकने की भी मांग की. बैठक में पूजा के दौरान निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग भी गयी. सड़क के किनारे लगे सोलर लाइट को भी ठीक करने का अनुरोध प्रशासन से किया गया. बैठक में एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने कहा कि लोग शांति व सौहार्द्र के साथ त्योहार मर्येंएं. पूजा समिति अपने-अपने पंडाल में वॉलंटियर की तैनाती करें. उन्हें बैच या अन्य पहचान पत्र निर्गत करें ताकि उनकी पहचान हो सके. समति के पदाधिकारी प्रशासन के संपर्क में रहे किसी भी तरह की सूचना तुरंत दें. बैठक में सीओ पूजा बिन्हा, बीडीओ नवीन चंद्र झा, प्रमुख रोहित सुरीन, थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम, उपप्रमुख संतोष कर, संजय साहु, मनोज सिंह, दीपक तिग्गा, संजय यादव, राधेश्याम भगत,संतोष जायसवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, शिवशंकर साहु, दीपक महतो, बिनोद भगत, मुकेश जायसवाल, मोहित जायसवाल, रुपेश गुप्ता, अख्तर खान, मुखिया मंजीत तोपनो, अनास्तासिया आईंद, विमला डोडराय, विनीता नाग, सुकुमार लिंडा, मार्शल मुंडू, दीपू, राजू साहु आदि उपस्थित थे.
शांति व सौहार्द्र के साथ मनायें त्योहार : एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
