एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
खूंटी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को जेसीइआरटी रांची के निदेशक के निर्देश पर स्मार्ट टीवी का प्रयोग और संचालन को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डायट प्राचार्य अभय कुमार शील के निर्देश पर जिले के वैसे स्कूल 149 स्कूल जहां स्मार्ट टीवी स्थापित किया गया है, वहां के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कार्यषाला में बच्चों की लर्निंग आउटकम बढ़ाने को लेकर जानकारी दी गयी. कार्यशाला में शिक्षकों के लिए बना बनाया लेशन प्लान, बच्चों के लिए कंटेंट वीडियो, वर्कशीट और गेमीफाइड असेसमेंट के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा, तकनीकी दक्षता और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से परिचित कराया गया. कार्यशाला के दौरान सदर अस्पताल खूंटी के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें कुल पांच यूनिट रक्त संग्रहण किया गया. रक्त दान करनेवालों में डायट संकाय सदस्य नरेश कुमार महतो, जपेंद्र कुमार, शिक्षक अफीन्द्र महतो, प्रणित कुमार और शिक्षिका चिंता पांडेय शामिल हैं. मौके पर डीएस डॉ आनंद किशोर उरांव, काउंसलर निशांत झा सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
