कृषि विज्ञान केंद्र में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा (खूंटी) द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

By SATISH SHARMA | December 30, 2025 7:12 PM

तोरपा . कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा (खूंटी) द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना है. कार्यक्रम में एक दिन, एक घंटा, एक साथ जैसे सामूहिक स्वच्छता अभियान और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से बचने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, ताकि स्वच्छ भारत का लक्ष्य हासिल किया जा सके. यह अभियान केंद्र परिसर के अलावा आसपास के गांव में चलाया जा रहा है. केंद्र के वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ के साथ इस अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम में केंद्र के डॉ दीपक राय ने कहा की हर एक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह प्रत्येक दिन एक घंटा अपने घर एवं आसपास की जगहों पर साफ-सफाई करते रहे, जिससे, विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके. केंद्र के वैज्ञानिक डॉ बृजराज शर्मा ने किसानों से अनुरोध किया है कि प्लास्टिक का उपयोग कम करें. डॉ मीर मुनीब रफीक ने साफ-सफाई के बाद हाथों को साबुन या हैण्डवॉश से अच्छी तरह धुलने की आवश्यकता बतायी. डॉ ओम प्रकाश ने पेंड़-पौधे के अवशिष्ट को कृषि में उपयोग करने की अपील लोगों से की. डॉ प्रदीप ने किसानों को जैविक खेती की तरफ बढ़ने के लिए कहा. डॉ निखिल राज ने प्रशिक्षण के तहत लोगों को जागरूक किया. डॉ गह्वाने किशोर ने कृषि के लिए अपशिष्ट जल का पुनः उपयोग करने के बारे में बताया. केंद्र के डॉ राजन चौधरी ने स्कूल में बच्चों को निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा. इस कार्यक्रम में केंद्र के आशुतोष प्रभात आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है