क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन
संसाधन व्यक्तियों के लिए विषयक एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
खूंटी. खूंटी में गुरुवार को जन शिक्षण संस्थान द्वारा संसाधन व्यक्तियों के लिए विषयक एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुल 45 व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. जिसमें संसाधन व्यक्तियों को सिध पोर्टल के प्रभावी उपयोग, प्रशिक्षण अद्यतन प्रक्रिया और विभिन्न कौशल और रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में अतिथियों ने कौशल विकास कार्यक्रम में डिजिटल पारदर्शिता, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और रोजगारोन्मुखी कौशल की जानकारी दी. मौके पर मुख्य रूप से जिला उद्योग केंद्र से शैलेंद्र कुमार, आरसेटी से सुशील कुमार, संजय कुमार, निदेशक राजेश शर्मा, सुब्रत सेन प्रधान, कुमार शशि प्रकाश, प्रभावती कुमारी, निकुंज तोपनो, राजीव ठाकुर, मरिया होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
