विभिन्न स्थानों में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

क्रिसमस को लेकर जगह-जगह में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है.

By CHANDAN KUMAR | December 23, 2025 8:03 PM

खूंटी. क्रिसमस को लेकर जगह-जगह में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को शहर के लाईट्स इंस्टीट्यूट संस्थान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत केक काट कर किया गया. संस्थान के निदेशक प्रकाश टुटी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और आत्मविश्वास बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं. उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में बच्चों को द्वितीय टर्मिनल परीक्षा का परिणाम भी वितरित किया गया. मौके पर शिक्षिका ऊषा रानी, सेटैंग हेरेंज, पुनि हीरो सहित अन्य उपस्थित थे.

क्रिसमस गैदरिंग में विद्यार्थियों ने दिया अपनी प्रस्तुति

खूंटी. धरम दयाल इंटर कॉलेज में मंगलवार को क्रिसमस के उपलक्ष पर क्रिसमस पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने कलाओं का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक ने विद्यार्थियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य ग्लोरिया मुंडरी ने सभी छात्र-छात्राओं के प्रस्तुति का प्रशंसा की. उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा सच्चाई की रास्ते पर पर चलने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है