परीक्षा में अनियमितता को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क : डीसी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 10वीं व 12वीं की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को डीसी लोकेश मिश्रा ने बैठक की.
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक प्रतिनिधि, खूंटी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 10वीं व 12वीं की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को डीसी लोकेश मिश्रा ने बैठक की. उपायुक्त ने परीक्षा प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. परीक्षा की गहन समीक्षा की. बैठक में परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा सामग्रियों के सुरक्षित परिवहन, कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और परीक्षार्थियों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. उपायुक्त ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों, पुलिस बल व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को सतर्क और सक्रिय भूमिका निभाने और साइबर सेल और सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये. उन्होंने किसी भी सूचना पर अविलंब जांच और कार्रवाई के निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. परीक्षार्थियों को निष्पक्ष व सुरक्षित परीक्षा माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ व अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
